इंडिया न्यूज, Pakistan News : पाकिस्तान में एक पिता ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी। यहां एक पिता ने स्कूल का होमवर्क न करने पर अपने ही बेटे को ऐसी सजा दी कि आपकी रूह अंदर तक कंपकपा जाएगी। जी हां, निर्दीय पिता ने बेटे को आग के ही हवाले कर दिया।
आग की चपेट में आकर बच्चा तड़ता रहा लेकिन पिता को कोई तरस नहीं आया और खड़ा होकर देखता रहा। यह घटना पाकिस्तान के ओरंगी टाउन हाउस की है। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार लिया है।जानकारी के अनुसार ओरंगी टाउन निवासी नजीर अपनी पत्नी और 12 साल के बच्चे के साथ रहता है।
गत दिनों जब पिता को मालूम हुआ बेटे शाहिर ने होमवर्क नहीं किया तो वह बिफर पड़ा। आरोप है कि इस दौरान उसने बेटे शाहिर पर केरोसिन छिड़क आग लगा दी। गंभीर हालत में बच्चे को मां और लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मां की शिकायत पर केस दर्ज
बच्चे की मां की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मृतक के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उसे 24 सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें : Comedian Raju Srivastava Passes Away : जिंदगी की जंग हारे कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव