Monday, March 27, 2023
Homeट्रेंडिंगMaruti Suzuki top cars : दिसंबर में खूब बिकी मारुति की कारें,...

Maruti Suzuki top cars : दिसंबर में खूब बिकी मारुति की कारें, ये बनीं लोगों की पसंद

Date:

लोगों को खूब पसंद आ रही 7-सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Maruti Suzuki top cars) : मारुति सुजुकी की कारें हमेशा से ही लोगों की खास पसंद रहीं हैं। मारुति भी भारतीय बाजार और ग्राहकों को ध्यान में रखकर अपनी कारों का निर्माण करती है। यही कारण है कि इसकी कारों को भारतीय ग्राहकों द्वारा विशेष तौर पर पसंद किया जाता है। मारुति की कारें वैसे तो सदाबहार हैं। लेकिन दिसंबर 2022 में मारुति की कई कारों की जबरदस्ती बिक्री हुई।

दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी ने अपने दिसंबर 2022 के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की सूची जारी कर दी है। कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर 2022 में मारुति सुजुकी बलेनो की सबसे ज्यादा- 16,932 यूनिट्स बिकी हैं। सालाना आधार पर इसकी बिक्री में (दिसंबर 2021 के मुकाबले) 17।11 फीसदी बढ़ी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर 7-सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा रही, जिसकी 12,273 यूनिट्स बिकी हैं।

मारुति सुजुकी अर्टिगा के फीचर्स

7 सीटर मारुति सुजुकी अर्टिगा में एंट्री लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, एंट्री थेफ्ट अलार्म, 4 एयरबैग, डे और नाइट रियर व्यू, पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर, रियर सीट बेल्ट है। चेतावनी, एडजस्टेबल सीटर्स, क्रैश सेंसर्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेकडाउन नोटिफिकेशन, स्टोल व्हीकल नोटिफिकेशन एंड ट्रैकिंग, टो अवे अलर्ट एंड ट्रैकिंग, एरिया गाइडेंस अराउंड डेस्टिनेशन, व्हीकल लोकेशन शेयरिंग, ब्रेक इमरजेंसी रिजनरेशन, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट और हिल असिस्ट और सुरक्षा संबंधी फीचर है।

मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत

मारुति सुजुकी की अर्टिगा को LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 7 वेरिएंट में पेश किया गया है। अर्टिगा की एक्स-शोरूम कीमत 8।35 लाख रुपये से लेकर 12।79 लाख रुपये तक जाती है। मारुति अर्टिगा को पेट्रोल और सीएनजी विकल्पों में पेश किया गया है। अर्टिगा पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20।51 किमी/लीटर और अर्टिगा सीएनजी का माइलेज 26।11 किमी/किलोग्राम है। पिछले साल अपडेट किए जाने के बाद से अर्टिगा लुक्स और फीचर्स के मामले में शानदार रही है।

यह भी पढ़ें : OPPO New Smart Phone A78 5G : कल होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत

यह भी पढ़ें : iPhone new Series में मिलेंगे कई नए फीचर

यह भी पढ़ें : Renault Arkana SUV जल्द होगी लॉन्च

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories