Saturday, June 3, 2023
HomeStatesदो हत्याओं से थर्राए यमुनागर और गन्नौर, हत्यारों की तलाश में जुटी...

दो हत्याओं से थर्राए यमुनागर और गन्नौर, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

Date:

हरियाणा के यमुनानगर जिले में अज्ञात हमलावरों ने व्यापारी के सिर पर तेज प्रहार कर उसे मौत के घाट उतारा दिया है. हमलावरों ने हमला उस वक्त किया जब व्यापी अपनी दुकान के ऊपर बने कमरे में अंदर से ताला लगाकर सो रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल, व्यापारी के परिवार वालों और आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.

वहीं गन्नौर के पुरखास गांव में राहुल ईंट भट्ठा कंपनी के मुंशी की ईंट से पीट कर की हत्या कर दी गई. गुरुवार रात व्यापारी पर हमला किया गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई. मृतक राजकुमार पानीपत के न्योल्था हाल गांधी नगर का रहने वाला था. जो कई सालों से ईंट भट्टा कंपनी में बतौर मुंशी के काम कर रहा था. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

Latest stories

Related Stories