Saturday, June 3, 2023
HomeStatesये बाजार ट्रैफिक के लिए जाना जाता है !

ये बाजार ट्रैफिक के लिए जाना जाता है !

Date:

गुरुग्राम सदर बाजार को जाम फ्री करने का ट्रायल टालने के बाद,अब नगर निगम ने लोगों से सहयोग मांगा है. जिससे सदर बाजार को व्यवस्थित, सुरक्षित, स्वच्छ, सुंदर बनाया जा सके.बाजार में आने वाले ग्राहकों की संख्या और अधिक बढ़े और व्यापारियों को उनके व्यापार में भी अधिक फायदा हो.गुरुग्राम नगर निगम सदर बाजार को जहां अच्छे तर्ज पर बनाने की बात कर रहे हैं.

सदर बाजार में पार्किंग की समस्या के साथ महिला शौचालय नहीं होने की बात नवीन गोयल ने नगर निगम कमिश्नर और राव इंद्रजीत के आगे कही. जिससे काफी सदर बाजार में आने वाले लोगों की बड़ी समस्या बनती जा रही है.डाकखाना चौक, मैन सदर बाजार से होते हुए सोना चौक मस्जिद तक देखा जाए तो कहीं पर भी महिला शौचालय नहीं बने हुए हैं.

 

देखने वाली बात होगी निगम अधिकारियों ने जहां सदर बाजार में एक मजबूत यातायात और पार्किंग प्रबंधन योजना शामिल की है..वहां महिला शौचालय जोकि मूलभूत सुविधाओं में आता है जो सभी दुकानदारों के साथ बाजार में आने वाले ग्राहकों के हितों पर आधारित है.

Latest stories

Related Stories