Thursday, June 1, 2023
HomeStatesजल्द पक्के होंगे खेतों के रास्ते, सीएम से करुंगा बात- लीलाराम

जल्द पक्के होंगे खेतों के रास्ते, सीएम से करुंगा बात- लीलाराम

Date:

 

कैथल में विधायक लीलाराम गुर्जर ने कई गावों का दौरा किया. विधायक लीलाराम ने लोगों का धन्यवाद किया और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने कहा मैं लोगों की हर समस्या को जल्द से जल्द पूरा कराने का प्रयास करूंगा, लेकिन एक समस्या जो मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक पहुंचाना चाहता हूं वो है खेतों की तरफ जाने वाले रास्ते. लीलाराम ने कहा खेतों की तरफ जाने वाले कच्चे रास्तों को पक्का होना चाहिए. मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल तक ये बात पहुंचाउंगा कि इन रास्तों को पक्का कराया जाए. किसान की रोजी रोटी खेती है और जब भी बरसात का मौसम होता है तो उन्हें अपने खेतों में जाने में परेशानी आती है, क्योंकि उनका रास्ता कच्चा होता है. थोड़ी सी बरसात के बाद उस रास्ते से चलना मुश्किल हो जाता है इसलिए इन कच्चे रास्तों को पक्का करवाया जाना चाहिए. विधायक लीलाराम ने किसानों को विश्वास दिलाया की वो इस समस्या को सीएम तक जरूर पहुंचाएंगे. इसके अलावा गांव की गलियां, नालियां, चौपाल और अन्य सार्वजनिक समस्याएं को भी दूर करने का काम किया जाएगा

Latest stories

Related Stories