Thursday, June 1, 2023
HomeStatesहूडा विभाग की जमीन को बना दिया डंपिंग स्टेशन, परेशानी में लोग

हूडा विभाग की जमीन को बना दिया डंपिंग स्टेशन, परेशानी में लोग

Date:

गुरुग्राम। साइबर सिटी में एक तरफ सफाई को लेकर करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ शहर के अलग- अलग इलाकों में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। गुरुग्राम के सेक्टर-46 और सेक्टर-47 के सामने हूडा विभाग की पड़ी खाली जमीन पर शहर का कूड़ा डाला जा रहा है। देखते ही देखते इस जगह को डंपिंग स्टेशन में तब्दील कर दिया गया।

कूड़े के ढेर की वजह से हालत ऐसी है कि यहां से लोगों का मिलना भी दूभर हो गया है। वहीं इस कूड़े के ढेर के सामने एक प्राइवेट स्कूल भी है। जिससे बच्चों के लिए भी एक परेशानी है।

Latest stories

Related Stories