Sunday, May 28, 2023
HomeStatesप्रदेश बजट2021: पुलिस विभाग,पुरात्व विभाग और अभिलेखाकार विभाग का बजट

प्रदेश बजट2021: पुलिस विभाग,पुरात्व विभाग और अभिलेखाकार विभाग का बजट

Date:

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पुलिस विभाग को बजट में प्रमुखता देते हुए पुलिस बजट में बदलाव किए हैं,पुलिस विभाग को बजट में कुल मिलाकर 5हजार 779 करोड़ रुपए का प्रावधान है,सीएम बोले हरियाणा में पुलिस बल में महिलाओं की संख्या बढ़ाकर 15 प्रतिशत करने की हमारी सरकार की योजना है, उन्होंने कहा कि, गुरुग्राम में महिला बटालियन, हिसार में पुलिस प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे। पुरातत्व विभाग के साथ अभिलेखाकार विभागों के लिए 73 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया।

 

 

 

Latest stories

Related Stories