Saturday, June 3, 2023
HomeStatesजमीन के विवाद में भाई ने भाई का किया कत्ल

जमीन के विवाद में भाई ने भाई का किया कत्ल

Date:

यमुनानगर/देवीदास शारदा

मामला पैसे का हो या जमीन का मर्डर और मार-पीट होना आम बात है, वो कहते हैं न बाप बड़ा न भइया सबसे बड़ा रुपैया इसी प्रकार का कुछ मामला थाना बुढ़िया के बीबीपुर गांव का है जहां एक बाड़े को लेकर चचेरे भाईयों ने युवक की हत्या कर दी, थाना प्रभारी का कहना है आरोपी फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए लगातार किए जा रहे हैं।

आपको बता दें थाना बुढ़िया के गांव बीबीपुर में एक युवक का उसी के चचेरे भाइयों से झगड़ा हो गया, झगडा एक बाड़े की जमीन को लेकर हुआ था,रिपोर्ट के अनुसार युवक के तीन चचेरे भाई ने चाकू घोंप उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है,गांव में पिछले कुछ दिनों से इस्लाम और मुबारिक में जमीन के एक बाड़े को लेकर विवाद चल रहा था।

इस विवाद के चलते दोनों ग्रुपों की कई बार मीटिंग भी हुई और एक मीटिंग पर में इनका समाधान भी हो गया, लेकिन उसके बावजूद इस्लाम ने अपने साथियों के साथ मिलकर मुबारिक पर हमला कर दिया, जिससे मुबारिक की चाकू लगने से मौत हो गई, चाकू से हमले के बाद आरोपी फरार हो गए, थाना बुढ़िया के जांच अधिकारी जसपाल सिंह ने बताया कि मामले में एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Latest stories

Related Stories