Thursday, June 1, 2023
HomeStatesहोटल में कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, शख्स काट रहा था...

होटल में कमरे में मिली पति-पत्नी की लाश, शख्स काट रहा था उम्रकैद की सजा

Date:

फरीदाबाद। हत्या के मामले में सजा काट रहे शख्स और उसकी पत्नी की लाश होटल के कमरे से बरामद हुई। पति का शव पंखे से लटका हुआ था और पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मरने वाले की पहचान सुनील बधवा और ज्योती बधवा निवासी एनआईटी के रूप में हुई है। एसीपी एनआईटी सुखबीर के मुताबिक करीब 10 साल पहले एक हत्या हुई थी, जिस केस में सुनील बधवा को कोर्ट ने दोषी करार दिया था। इस मर्डर केस में सुनील उम्रकैद की सजा काट रहा था।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शाम को दोनों होटल में रुकने की बात कहकर निकले थे, लेकिन अगले दिन जब कई घंटे दोनों ने फोन नहीं उठाया तो शक के आधार पर परिवार वाले होटल पहुंचे। जब उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो पति की लाश फंदे से लटकी हुई थी और पत्नी की लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

Latest stories

Related Stories