Sunday, May 28, 2023
HomeStatesDTP अधिकारी मांग रहे थे 27 लाख, कॉलोनाइजर ने की खुदकुशी की...

DTP अधिकारी मांग रहे थे 27 लाख, कॉलोनाइजर ने की खुदकुशी की कोशिश

Date:

करनाल/केसी आर्या

करनाल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई… जब एक कॉलोनाइजर ने फेसबुक पर वीडियो डालकर डीटीपी समेत पांच लोगों पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाए… कॉलोनाइजर ने डीटीपी पर 27 लाख की रिश्वत लेने का आरोप लगाकर सुसाइड करने की कोशिश की…कॉलोनाइजर ने आत्महत्या की कोशिश से पहले सुसाइड नोट लिखकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं…

सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर आरोप लगाने वाले शख्स का नाम प्रवीण है…जोकि, अलग अलग जगह कॉलोनी काटता है…करनाल में पिछले कई दिनों से DTP विक्रम कुमार अवैध कॉलोनियों पर पीला पंजा चला रहे थे…लेकिन, उन कॉलोनियों में प्लॉट्स की रजिस्ट्री थी, बिजली , पानी के कनेक्शन थे, ऐसे में बड़ा सवाल ये उठता है कि, जब ये कॉलोनियों अवैध हैं तो फिर रजिस्ट्री से लेकर बिजली पानी की व्यवस्था वहां कैसे हो गई? क्या सब मिली भगत से होता था?

पर्ची पर लिखे आरोपियों के नाम

अब करनाल के कॉलोनाइजर प्रवीण कुमार ने आत्महत्या की कोशिश की…एक पेपर पर कुछ लोगों के नाम लिखे जो प्रॉपर्टी का काम करते हैं…वहीं, उसने DTP विक्रम कुमार का भी लिखा…प्रवीण कुमार ने वीडियो सोशल मीडिया पर डाला और  डीटीपी पर 27 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगाए…इतना ही नहीं ये भी आरोप लगाए की वो अभी और पैसे भी मांग रहा था

प्रवीण कुमार के परिवार वाले बताते हैं कि, उसने एक कॉलोनी काटी जिसमें उसने लोगों को प्लॉट्स बेचे, कॉलोनी में बने प्लॉट्स ना गिरे इसके लिए उसने 27 लाख रुपए DTP विक्रम कुमार को दिए…फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है..

Latest stories

Related Stories