Thursday, June 1, 2023
HomeStatesCorona in ITI: कोरोना की चपेट में आई.टी.आई.!

Corona in ITI: कोरोना की चपेट में आई.टी.आई.!

Date:

चरखी दादरी

Corona in ITI: ITI के टीचर कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उपायुक्त ने 3 दिन के लिए ITI संस्थान को बंद किया गया है, ITI को दिन में दो बार सैनिटाइज किया जा रहा है. और सभी छात्रों के सैंपल लिए जा रहे है।

कोरोना केस के कारण लोगों में चिंता

दादरी जिले में वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार बढोतरी होती जा रही है, जिसके चलते प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सर्तक हो चुके हैं. एक तरफ जहां लोगों को कोरोना बचाव की वैक्सीन दी जा रही है तो वहीं, दूसरी ओर लगातार बढ रहे कोरोना केस के कारण आमजन को चिंता सताने लगी है. बीते दिन भी दादरी जिले में 7 नए मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की. इन सभी का उपचार शुरू कर कर दिया गया है।

गांव रावलधी स्थित आई.टी.आई.(Corona in ITI) में एक अध्यापक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, इसके अलावा 6 महिलाएं भी वायरस संक्रमित मिली. अध्यापक के कोरोना संक्रमित होने के बाद उपायुक्त और जिलाधीश राजेश जोगपाल ने एतिहात के तौर पर 3 दिन के लिए आई.टी.आई. को बंद करने के निर्देश दिए हैं.  कोरोना पोजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई.टी.आई. परिसर को सेनेटाइज करा दिया गया।

पॉजिटिव अध्यापक(Corona in ITI) के सम्पर्क में आने वाले और उनकी कक्षा के सभी छात्रों को टेस्ट कराया गया. उपायुक्त ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने हाल ही में दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिनकी पालना करना प्रत्येक शिक्षण संस्थान के लिए जरूरी है. कोरोना का खतरा दोबारा से बढ़ गया है ऐसे में हम सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.

Latest stories

Related Stories