Thursday, June 1, 2023
HomeStatesकैथल में होली के रंग, बड़े भी खेले बच्चों संग

कैथल में होली के रंग, बड़े भी खेले बच्चों संग

Date:

कैथल/मनोज मलिक

होली का त्यौहार पूरे देश में धूमधाम से के साथ मनाया जा रहा है, वहीं कैथल में भी यही नजारा देखने को मिला है. बता दें बच्चे रंगों से खेलते मिले चाहे वह पानी के  रंग हों या सूखे रंग, एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है, बड़े भी गुलाल से होली खेलकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

कोरोना ने होली का रंग बेरंग किया है

 

इस बार कोरोना का असर देखने को मिल रहा है, पूरे शहर का बताऊं तो बहुत कम लोग होली खेलते नजर आए. जहां भी लोग होली खेलते नजर आए उसे बस कैमरे में कैद करना ही ठीक लगा।

Latest stories

Related Stories