Saturday, June 3, 2023
HomeStatesGPS से लैस हुईं हरियाणा रोडवेज की बसें, जानिए आपको क्या होगा...

GPS से लैस हुईं हरियाणा रोडवेज की बसें, जानिए आपको क्या होगा फायदा ?

Date:

हरियाणा रोडवेज की बसें भी जीपीएस सुविधा से लैस हो गई हैं. अब चालक और परिचालक अपनी मर्जी से किसी निजी होटल और ढाबे पर नहीं रुक सकेंगे क्योंकि अब रोडवेज पर डीपों से ही नजर रखी जाएगी. डिपो से ही पता चल जाएगा कि चालक ने सीट बेल्ट लगा रखी है या फिर चालक गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल तो नहीं चला रहा है. जीपीएस से ये भी पता चलेगा कि चालक यात्रियों को उनके सही सस्थान पर उतार रहा है या नहीं.

इस बारे जींद रोडवेज के महाप्रबधंक बिजेंद्र सिंह हुडडा ने पत्रकारों से अपने कार्यालय में बातचीत करते हुए बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा राज्य परिवहन गंभीर है. इसलिए प्रारभिंक तौर पर लबें रूटों पर चलने वाली बसों को जीपीएस से जोड़ा गया है. क्योंकि अक्सर यात्रियों की शिकायत रहती थी कि चालक ने बस को निजी होटल या ढाबे पर रोक दिया है जिस वजह से यात्री अपने गंतव्य पर सही समय पर नहीं पहुंच पाते थे. महाप्रबंधक ने बताया अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी

Latest stories

Related Stories