Sunday, June 4, 2023
HomeStatesसीएम ने मजदूर संघ की अधिकांश मांगों पर लगाई मुहर

सीएम ने मजदूर संघ की अधिकांश मांगों पर लगाई मुहर

Date:

चंडीगढ़/विपिन परमार

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भारतीय मजदूर संघ हरियाणा इकाई की अधिकांश मांगों पर मुहर लगाई है…  सीएम ने मजदूर संघ की 11 सूत्रीय मांगो में से अधिकांश पर पैक्स कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी… सीएमओ में मजदूर संघ के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम ने पैक्स कर्मचारियों को एक्सग्रेसिया एवं कैशलेस मेडिकल सुविधा का लाभ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए… इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सहकारी बैंकों में पैक्स कर्मचारियों की पदोन्नति के विषय को जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में ग्रामीण ट्यूबवेल ऑपरेटरों का रूका हुआ वेतन जारी करने की मांग पर गम्भीरता से विचार करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मामला 15 दिन में हल किया जाए।

ग्रामीण चौकीदारों को पीएफ के दायरे में लाकर सामाजिक सुरक्षा देने की मांग पर मुख्यमंत्री ने पंचायत विभाग को ये मामला प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए। अर्बन हेल्थ सेंटर की एएनएम को सितम्बर 2019 से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का लाभ दिए जाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए।

कंप्यूटर ऑपरेटर्स पर दर्ज केस वापस होंगे

भारतीय मजदूर संघ ने न्यूनतम वेतन के मामले में अलग अलग विभागों में विसंगतियां दूर करने एवं करनाल में हड़ताल के दौरान दर्ज मामलों को वापस लेने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने सकारात्मक रवैया अपनाते हुए करनाल के कम्प्यूटर ऑपरेटरों पर दर्ज मामले तत्काल वापस लेने के निर्देश दिए। न्यूनतम वेतन संशोधित करने की मांग पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।

Latest stories

Related Stories