Saturday, June 3, 2023
HomeStatesसांसद रामस्वरुप शर्मा की अंतिम यात्रा में हिमाचल के सीएम हुए शामिल

सांसद रामस्वरुप शर्मा की अंतिम यात्रा में हिमाचल के सीएम हुए शामिल

Date:

बुधवार को दिल्ली में भाजपा सांसद की मृत्यु हो जाने के बाद आज उनका पार्थिव शरीर मंडी ले जाया गया. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर भी मंडी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा की बीते रोज मौत हो गई, दरअसल बीजेपी सांसद का शव बुधवार दोपहर को उनके दिल्ली निवास में फंदे से लटका मिला था. दिवंगत सांसद का पार्थिव शरीर मंडी के जोगिंदरनगर लाया गया.

 

बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और शुभचिंतक उनके मंडी निवास पर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे। इनके साथ- साथ हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल के सहयोगी भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सामाजिक न्याय मंत्री सरवीण चौधरी, विधायक प्रकाश राणा, विनोद कुमार सहित अन्य नेता भी जोगेंद्रनगर पहुंचे। सांसद  रामस्वरुप शर्मा के निधन पर जोगेंद्रनगर के व्यापार मंडल ने शोक जताया, शोकस्वरुप आज जोगेंद्रनगर बाजार बंद रहेगा और दोपहर 3 बजे से मंडी बाजार भी बंद रहेगा।

Latest stories

Related Stories