Saturday, June 3, 2023
HomeStatesCAA की जानकारी लेकर घर घर पहुंचे नयनपाल रावत, कहा साहसिक कदम...

CAA की जानकारी लेकर घर घर पहुंचे नयनपाल रावत, कहा साहसिक कदम है स्वागत कीजिए

Date:

हरियाणा वेयरहाउस के चेयरमैन एवं पृथला से विधायकनयन पाल रावत ने भी CAA के समर्थन में जनता को जागरुक करने का बीड़ा उठा लिया है उन्होने गांव-गांव जाकर जहां एक ओर नागरिकता कानून के प्रति लोगों को जागरुक किया वही दूसरी ओर विधायकनयन पाल रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ग्रह मंत्री अमित शाह की जमकर तारीफ की। उन्होने कहा कि जो सरकार नागरिकता बिल को हाथ लगाने से डरती थी उसी नागरिकता बिल में नरेंद्र भाई मोदी और अमित शाह ने संशोधन करके देश के हित में जो कार्य किया है उसके लिए जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।इसके लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए, इससे किसी भी भारतीय को कोई नुकसान नहीं है।

इसी के साथ उन्होने पृथला विधानसभा के कई गांव में दौरा कर कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया, मनोहर सरकार की तारीफ में उन्होंने कहा क्षेत्र में विकास कार्यों की गंगा बह रही है और मुख्यमंत्री ने विकास के लिए अपने दरवाजे 24 घंटे खोले हुए हैं क्षेत्र में किसी भी तरह की सुविधा के लिए वह हर समय तैयार रहते हैं और समान विकास कर रहे हैं. उन्होने गांव डाडोता में 17 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए समुदाय भवन का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया व निशुल्क चिकित्सा शिविर कैंप का भी रिबन काटकर उद्घाटन किया,

Latest stories

Related Stories