Thursday, June 1, 2023
HomeStatesहाइवे पर पलटा दूध-दही से भरा ट्रक, सड़क पर बह गया हजारों...

हाइवे पर पलटा दूध-दही से भरा ट्रक, सड़क पर बह गया हजारों का दूध

Date:

करनाल से यमुनानगर दूध की डिलवरी देने जा रहा मॉडर्न डेयरी का टैंकर एसके हाइवे मार्ग पर पलट गया. ये  टैंकर अनियंत्रित होकर पेट्रोल पम्प के पास पलटा है. टैंकर के पलट जाने से उसमे रखा 70 से 80 हजार रुपए का दूध, दही व लस्सी बर्बाद हो गई है.

टैंकर पलटने की सूचना पाकर मॉडर्न डेयरी के सेल्स ऑफिसर मौके पर पंहुचे और बचे हुए दूध को अन्य गाड़ी की मदद से डिलीवर किया.. रोहित ने बताया की यह टैंकर करनाल से दामला और यमुनानगर दूध की डिलीवर करता है..

बता दें जैसे ही दूध, दही और लस्सी से भरा ये ट्रक छोटाबांस के पास पेट्रोल पम्प के सामने पंहुचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर को हल्की चोटें आई है, जबकि उनका 70 से 80 हजार का नुक्सान हुआ है.

Latest stories

Related Stories