Thursday, June 1, 2023
HomeStatesRohtak:हरियाणा पुलिस के ASI ने की आत्महत्या....

Rohtak:हरियाणा पुलिस के ASI ने की आत्महत्या….

Date:

रोहतक/सुरेंद्र सिंह

रोहतक पुलिस में तैनात एएसआई राज सिंह कई दिनों से एक बैंक में सुरक्षा कर्मी तैनात था. आज सुबह उन्होंने सिक्योरिटी रूम में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आर्य नगर थाना पुलिस और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाँच शुरू की है और शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवाया. रोहतक के अशोका चौक पर स्थित सरकारी बैंक की सुरक्षा में  तैनात एएसआई राज सिंह ने आज सुबह सिक्योरिटी रूम में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. आर्य नगर थाना पुलिस की टीम एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव को पंखे से उतारा. शव को पीजीआई पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है.

डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया की आज सुबह पुलिस को सूचना मिली की  बैंक की सुरक्षा में ड्यूटी कर रहे हमारे पुलिस के कर्मचारी  ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है. पुलिस मौके पर पहुंची जांच में पाया कि एएसआई का नाम राज सिंह है. रोहतक पुलिस में एसआई के पद पर है. जिसकी ड्यूटी अशोका  चौक पर   बैंक में सुरक्षाकर्मी के तौर पर तैनात थी. प्राथमिक जांच में पाया कि राज सिंह कई दिनों से तनाव में था और उन्होंने तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. मौके पर परिजनों को बुलाया गया है और  परिजनों से पूछताछ की जा रही है. जांच में यही पाया है कि राज सिंह कई दिनों से तनाव में था, इसलिए उन्होंने आत्महत्या कर ली है. मौके से कोई सुसाइड नोट भी नही मिला है. मौके पर पहुंचे मृतक राज सिंह के बेटे ने बताया की वह कल ड्यूटी पर आया था लेकिन किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं थी और ना ही उन्होंने हमें कोई  बात बताई लेकिन आज पुलिस ने फोन पर सूचना दी कि आपके पापा की तबीयत खराब है. मौके पर पहुंचे तो पाया कि उन्होंने पंखे से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली है, लेकिन उन्होंने साथ ही साथ यह सवाल खड़ा किया कि उनके पापा को अकेला रखा जाता था. अगर उनके साथ कोई और सुरक्षाकर्मी तैनात होता तो शायद आज उनके पिता की जान बच जाती.

Latest stories

Related Stories