Thursday, June 1, 2023
HomeStatesप्रशासन ने रोकी नाबालिग लड़की की शादी

प्रशासन ने रोकी नाबालिग लड़की की शादी

Date:

सोनीपत के मलहा माजरा गांव में नाबालिग लड़की की शादी का मामला सामने आया है… नाबालिग लड़की के रिश्तेदार उसकी शादी करा रहे थे… लेकिन मामले की सूचना प्रशासन को लग गई… जिसके बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और नाबालिग शादी को रुकवा दिया…

दरअसल भैंसगांव की लड़की की शादी उसके रिश्तेदार के यहां मलहा माजरा गांव में की जा रही थी… भैंसगांव में परिवार की किसी से आपसी रंजिश बताई जा गई… लड़की के परिवार वालों का कहना है कि विरोधी पक्ष लड़की की शादी न करने को लेकर धमकियां भी दे रहा था… जिसके चलते उन्हें शादी जल्दी करनी पड़ रही है….

वहीं इससे पहले शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थी… बारात भी आ चुकी थी.. इसी बीच प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए… और बाल विवाह कानून के तहत नाबालिग की शादी को रुकवा दिया.. प्रोटेक्शन अधिकारी भानु गॉड ने बताया कि परिजनों को समझाया गया है कि लड़की के बालिग होने के बाद ही उसकी शादी की जाए

Latest stories

Related Stories