इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (Women T 20 World Cup): दक्षिण अफ्रीका में चल रहे टी-20 विश्व कप के एक महत्वपूर्ण मैच में रविवार को भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान की महिला टीम को हरा दिया। भारत ने यह मैच सात विकेट से जीत लिया।
पाकिस्तान टीम की कप्तान बिसमाह मरूफ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 149 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य भारत के सामने रखा। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाकर आसानी से यह मैच जीत लिया।
पाकिस्तानी कप्तान ने खेली जबरदस्त पारी
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन कप्तान के 68 रन और आयशा नसीम के ताबड़तोड़ 43 रन की बदौलत पाकिस्तानी टीम एक सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
भारत के सभी बैटर्स ने दिया योगदान
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 150 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के सभी बैटर्स ने अच्छा योगदान दिया। टीम की तरफ से जैमिमा रेड्रिक्स ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। जिससे भारत ने आसानी से जीत दर्ज कर ली।
यह भी पढ़ें : आर अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 450 विकेट
यह भी पढ़ें : 4 से 26 मार्च तक खेला जाएगा विमेंस प्रीमियर लीग