इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (India win Border-Gavaskar Test series): भारत ने अपनी मेजबानी में चल रही बॉर्डर-गवास्कर सीरीज में आस्ट्रेलिया को 2-1 से हरा दिया है। सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आज बिना हार जीत के खत्म हो गया। जब मैच ड्रॉ घाषित करने का निर्णय लिया गया उस समय आस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 175/2 था। इससे पहले आस्ट्रेलिया ने आज सुबह जब आस्ट्रेलिया ने तीन रन से आगे अपने पारी बढ़ाई तो भारतीय गेंदबाजों ने उसका पहला विकेट जल्द ही आउट कर दिया।
आर अश्विन ने जब मैथ्यु कैहनुमैन को उनके 6 रन के निजी स्कोर पर आउट किय तो टीम का स्कोर उस समय मात्र 14 रन था। उस समय भारतीय प्रशंसकों को उम्मीद जगी की पांचवें दिन भारतीय गेंदबाज कुछ अलग करके इस मैच को रोमांचक बना देंगे। लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने मजबूत इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करते हुए भारतीय स्पिन गेंदबाजी को धैर्य के साथ खेला और ज्यादा विकेट नहीं गवार्इं।
मार्कस लबुशेन और ट्रेविस हेड के बीच हुई शतकीय साझेदारी
पहला विकेट जल्द गवा देने के बाद दूसरे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी करके आस्ट्रेलिया को किसी भी तरह की मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। इस दौरान ट्रेविस हेड ने 90 रन की शानदार पारी खेली।
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने 65 ओवर गेंदबाजी की
दूसरी पारी के दौरान भारत की स्पिन गेंदबाजी बिल्कुल बेजान दिखाई दी। इस दौरान भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कुल मिलाकर 65 ओवर गेंदबाजी की जबकि उनके हाथ मात्र दो विकेट ही लगी। इस सीरीज के पहले दो मैच भारतीय टीम ने आसानी से जीत लिए थे। लेकिन तीसरे मैच में आस्ट्रेलिया ने कम बैक करते हुए भारत को आसानी से हरा दिया था।