Friday, March 24, 2023
Homeस्पोर्ट्स3rd T 20 Bangladesh vs England : तीसरे टी 20 मैच में...

3rd T 20 Bangladesh vs England : तीसरे टी 20 मैच में इंगलैंड ने किया पहले बॉलिंग का फैसला

Date:

इंडिया न्यूज, खेल डेस्क (3rd T 20 Bangladesh vs England ): बांग्लादेश के दौरे पर आई इंगलैंड की क्रिकेट टीम आज टी 20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच मेजबान बांग्लादेश के साथ खेल रही है। इस मुकाबले में इंगलैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया है।

ज्ञात रहे कि पहले दोनों टी 20 मैच में मेजबान बांग्लादेश ने विश्व विजेता इंगलैंड को हार का सवाद चखाया था। अब देखना यह होगा की क्या अंतिम मैच जीतकर इंगलैंड सीरीज 2-1 से समाप्त करता है या फिर बांग्लादेश की टीम इंगलैंड को क्लीन स्वीप करके सीरीज 3-0 से अपने नाम करती है।

इस तरह हैं दोनों टीमें

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (विकेट कीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो, तौहीद ह्रदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, शाकिब अल हसन (कप्तान), तनवीर इस्लाम, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिलिप सॉल्ट, डेविड मलान, जोस बटलर (कप्तान व विकेट कीपर), बेन डकेट, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर।

वनडे सीरीज में इंगलैंड 2-1 से जीता था

बांग्लादेश और इंगलैंड के बीच इस दौरे की शुरुआत एक मार्च से वनडे सीरीज से शुरू हुइ थी। इंगलैंड ने वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान बांग्लादेश को पहले दो मैच में हराकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरा वनडे मैच जीता और फिर पहले दोनों टी 20 मुकाबलों में इंगलैंड को हराकर लगातार तीन जीत हासिल कर ली हैं।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories