इंडिया न्यूज़, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का दूसरा मुकाबला आज भारत और पकिस्तान के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें करीब 10 महीने के बाद आज आमने-सामने होंगी। इससे पहले पिछले साल 2021 अक्तूबर में व इसी मैदान में दोनों टीमें के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकट से हराया था।
वहीं आज के मैच में भारत अपनी पिछली हार का बदला लेने के लिए मैदान पर उतरेगी। यह मुकाबल दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बीच आज का यह मैच बेहत ही रोमांचक होने वाला है। सभी क्रिकेट फैंस की नजर आज इस मुकाबले पर रहने वाली है।
एशिया कप में भारत का पलड़ा भरी
बता दें कि एशिया कप में 2014 के पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई है। वहीं अगर दोनों टीमों के बीच एशिया कप में हेड टू हेड रिकार्ड की बात की जाए तो भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 14 मैचों में से 8 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 5 मैच में जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों की संभावित Playing XI
India Playing XI
कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
Pakistan Playing XI
कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी
Asia Cup 2022
यह भी पढ़ें: Neeraj Chopra ने लुसाने डायमंड लीग में 89.08 मीटर थ्रो फेंककर जीता खिताब, यह लीग जीतने वाले पहले भारतीय बने