Monday, March 27, 2023
HomeनेशनलWeather Update 30 January : उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं...

Weather Update 30 January : उत्तर भारत में बारिश और तेज हवाओं से लौटी ठंड

Date:

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Weather Update 30 January) : पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता ने जनवरी के जाते-जाते एक बार फिर से ठंड वापस ला दी है। रविवार सुबह से लेकर सोमवार सुबह तक मौसम खराब रहा। इससे दिल्ली, एनसीआर और लगभग पूरे उत्तर भारत में हल्की बारिश के साथ-साथ तेज हवाओं का दौर चलता रहा। जिससे एक बार फिर से ठंड हो गई है।

पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने सोमवार (30 जनवरी) को दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ तूफान का भी अलर्ट जारी किया है। एमडीआई के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ यानि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से मौसमी गतिविधियां बदल रही हैं। बारिश के कारण तापमान में गिरावट आने के साथ ठंड के एक बार फिर से वापसी की संभावना है।

ये भी पढ़ें: उत्तर भारत में बदला मौसम, आसमान में छाए बादल

ये भी पढ़ें: देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत : नरेंद्र मोदी

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories