Sunday, March 26, 2023
HomeनेशनलWeather Update 15 March : देश में कल से बारिश के आसार,...

Weather Update 15 March : देश में कल से बारिश के आसार, जानिए अपने प्रदेश के मौसम का हाल

Date:

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Weather Update 15 March) : देश में गर्मी एडवांस में शुरू हो चुकी है। ज्यादात्तर हिस्सों में तापमान 35 डिग्री पार कर चुका है। मौसम विज्ञानिक भी इस बात को मान रहे हैं कि इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ सकती है। इसी बीच कुछ क्षेत्रों के लिए राहत की खबर हैै।

आईएमडी के अनुसार एक नए सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का 16 मार्च को भारतीय क्षेत्र में असर दिख सकता है। इसके अलावा तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़, के आंतरिक भागों में कल से 18 मार्च तक गरज, बिजली व तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

पंजाब-हरियाणा व यूपी में सामन्य और इन राज्यों में भारी बारिश की संभावना

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में भी कल से 18 मार्च के दौरान व पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 17 व 18 मार्च को बारिश होने के आसार हैं। दक्षिण छत्तीसगढ़ में 17 मार्च व तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 17 और 18 मार्च को भारी वर्षा होने की संभावना है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories