Friday, March 24, 2023
HomeनेशनलUnion Budget 2023 Live : मोबाइल और टीवी के दाम सस्ते होंगे...

Union Budget 2023 Live : मोबाइल और टीवी के दाम सस्ते होंगे : निर्मला सीतारमण

Date:

इंडिया न्यूज, New Delhi (Union Budget 2023 Live) : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) द्वारा आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया जा रहा है। आज विश्वभर की नजर मोदी सरकार के बजट पर टिकी हुई है। बता दें कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है। सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि मोबाइल और टीवी के दाम सस्ते होंगे, ताकि आमजन भी इसका आनंद ले सके।

7 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं

बजट में जिसका बेसब्री के साथ इंतजार था आखिर 8 साल बाद वो उम्मीद पूरी हो गई है। जी हां, अब 7 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि यह मिडिल क्लास के लिए सबसे अहम चीज है। इसके अतिरिक्त ओल्ड रिजीम के टैक्स स्लैब में भी बदलाव किया गया है। जी हां, 2.5 लाख रुपए की जगह अब 3 लाख रुपए की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा।

सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क 16% बढ़ा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क 16% बढ़ाया जाएगा जिसकी गाज सिगरेट पीने वालों पर गिरेगी, जी हां, अब सिगरेट महंगी हो जाएगी।

कौशल विकास योजना, एकलव्य स्कूल पर बड़े ऐलान

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे।

  • 50 पर्यटन स्थलों की पहचान की जाएगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को संपूर्ण पैकेज के रूप में इन्हें विकसित किया जाएगा।
  • बजट में निर्मला सीतारमण के बड़े ऐलान
  • पीएम आवास योजना का खर्च 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ रुपए से अधिक किया जा रहा है।
  • अगले 3 वर्षों सरकार आदिवासी छात्रों को समर्थन देने वाले 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों के लिए 38,800 शिक्षकों और सहायक कर्मचारी नियुक्त होंगे।
  • भारत में 50 नए एयरपोर्ट बनेंगे।
  • बच्चों और युवाओं के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी
  • कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Budget 2023 LIVE Updates : 7 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories