Monday, March 27, 2023
HomeनेशनलTerrorism in Jammu and Kashmir : जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े छह युवक गिरफ्तार,...

Terrorism in Jammu and Kashmir : जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े छह युवक गिरफ्तार, हथियार बरामद

Date:

इंडिया न्यूज, श्रीनगर (Terrorism in Jammu and Kashmir): पाकिस्तान की तरफ से भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। पाकिस्तान की सरजमीं पर बैठकर भारत में आतंकी साजिशें रचने वाले कई संगठनों का भारत पर्दाफाश कर चुका है। अब इन संगठनों ने सीमा पार से आतंकवादी भेजने के साथ-साथ भारत स्थित कश्मीर के युवाओं को अपनी गतिविधियों में शामिल कर लिया है।

ये भटके हुए युवा कुछ लाभ के लिए आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में ऐसे छह युवाओं को गिरफ्तार किया है। जो आतंकवादियों की मदद करते थे। ये सभी युवा जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं। जिले के मिरहामा और दमहाल हांजीपोरा क्षेत्र मेंं संयुक्त आपरेशन के दौरान यह कामयाबी मिली।

विस्फोटक व आपत्तिजनक सामग्री बरामद

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विशेष जानकारी के बाद मिरहामा और दमहाल हांजीपोरा क्षेत्र में कुलगाम पुलिस और सेना की 9 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) ने संयुक्त अभियान चलाया था। आतंकियों के मददगारों की निशानदेही पर भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। बरामद सामग्री में एक पिस्तौल, एक पिस्तौल मैगजीन, 18 पिस्तौल के राउंड, एक हैंड ग्रेनेड, 4 अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर (यूबीजीएल), 2 मोर्टार शेल, 30 एके-47 के राउंड, 446 एम-4 के राउंड, 8 एम-4 मैगजीन, 1 एके-47 मैगजीन, 1 इंसास मैगजीन, 1 वायरलेस सेट, 4 वॉकी टॉकी शामिल है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान मिरहामा के शाहिद अहमद पडर उर्फ जीला, मिरहामा के उबैद अहमद इतु, दमहाल हांजीपोरा के दानिश अहमद डार, डांगरपोरा के नवाज अहमद, मिरहामा के आबिद मुश्ताक उर्फ राजू व मोहम्मदपोरा के किफायत अहमद लोन उर्फ रिंकू के तौर पर हुई है।

ये भी पढ़ें: म्यांमार में आम लोगों को निशाना बना रही सेना

ये भी पढ़ें:  अमेरिका के मोंटाना में उड़ रहा चीन का बैलून

Connect With Us : Twitter, Facebook

 

 

Latest stories

Related Stories