इंडिया न्यूज, New Delhi (Spicejet Pilot Salary Hike): स्पाइसजेट (Spicejet) ने दीवाली से पहले ही अपने अपने पायलटों को तोहफा दे दिया है। जी हां, स्पासजेट ने अगले माह यानि अक्टूबर से से अपने सभी पायलटों की सैलरी में 20% का इजाफा करने का फैसला किया है। बता दें कि वेतन में यह नवीनतम बढ़ोतरी पिछले महीने 6 प्रतिशत की वेतन बढ़ाने की घोषणा के बाद की गई है।
एसवीपी कैप्टन गुरचरण ये बोले
इस बारे में जानकारी देते हुए विमान सेवा प्रदाता कंपनी स्पाइसजेट के फ्लाइट आपरेशंस के एसवीपी कैप्टन गुरचरण अरोड़ा ने बताया कि व्यवसाय में सुधार के साथ वेतन बढ़ाने की हमारी प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए अक्टूबर के वेतन में हमारे पायलट्स और वरिष्ठ प्रथम अधिकारियों के वेतन में 20% की वृद्धि की जाएगी।
यह भी पढ़ें : Raju Srivastav Funeral Live Updates : दिल्ली के निगमबोध घाट में हुआ राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार