Thursday, March 23, 2023
HomeनेशनलSnowfall in Shimla : शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी, पर्यटकों के...

Snowfall in Shimla : शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे

Date:

इंडिया न्यूज, Himachal (Snowfall in Shimla) : हिमाचल के शिमला में मौसम में एकाएक परिवर्तन हुआ है। शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी के कारण कई सड़क मार्ग बंद हैं। जिस कारण कई पर्यटक भी फंसे हुए है। जानकारी सामने आई है कि लक्कड़ बाजार, टक्का बेंच, रिज और सर्कुलर रोड से ऊपर जाखू तक अभी आवाजाही पूरी तरह से बंद है।

वहीं नारकंडा में हिमपात के बाद शुक्रवार को शिमला रामपुर रिकांगपिओ रूट पर बसों का संचालन शुरू नहीं हो पाया। उधर, शिमला चौपाल नेरवा मार्ग और खिड़की के पास सड़क पर फिसलन के कारण बार-बार ट्रैफिक प्रभावित होता रहा, जबकि शिमला रोहड़ू मार्ग पर खड़ापत्थर में सुबह के समय फिसलन रही। शिमला वाया कुफरी चायल के लिए भी बसों की आवाजाही प्रभावित रही।

ये भी पढ़ें : Joshimath Crisis : जोशीमठ के सिंहधार में मकान, मंदिर गिरे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories