इंडिया न्यूज, Haryana News (Road Accident in Gurugram) : हरियाणा के जिला गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे (Delhi-Jaipur Highway) पर सिधरवली के पास एक कट बना हुआ है। यहां एक ट्रक और इनोवा कार की जोरदार टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में इनोवा में सवार 4 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए जिनको अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
Road Accident in Gurugram अनियंत्रित ट्रक इनोवा पर पलटा
घटना सोमवार-मंगलवार की रात करीब 2 बजे की है। सिधरा वली कट के पास ट्रक अनियंत्रित होकर इनोवा के ऊपर पलट गया। हादसे के वक्त इनोवा चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए लोग नोएडा की एक कंपनी में कार्यरत बताए जा रहे हैं। ये लोग उदयपुर घूमने के लिए गए थे। वहां से लौटते वक्त यह दर्दनाक हादसा हुआ।
ये लोग हादसे में मारे गए
बता दें कि दुर्घटना में दीपक, आदर्श, कुमार पुजीत, मुस्कान की मौत हुई है। जबकि प्रियंका और जसनोर सिंह गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें इलाज के लिए पहले बिलासपुर के एक अस्पताल में दाखिल कराया गया है। मालूम हुआ है कि हादसे में जो लोग मारे गए हैं सभी की उम्र लगभग 22 से 25 के बीच है।
यह भी पढ़ें : India Covid-19 Update Today : देश में 24 घंटों में 8813 नए केस