Friday, March 24, 2023
HomeनेशनलNepal Plane Crash VIDEO : नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने,...

Nepal Plane Crash VIDEO : नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, 5 भारतीय भी बने अकाल मौत का ग्रास

Date:

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Nepal Plane Crash VIDEO): रविवार को नेपाल के पोखरा में जो प्लेन क्रैश हुआ है, उस क्रैश की जहां वीडियो सामने आई है, वहींं 5 भारतीयों ने भी इस हादसे में जान गंवाई है। विमान में 72 यात्री सवार थे जिनमें से 68 की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

हादसे की जो वीडियो सामने आई है, उसमें गाजीपुर के जिन चार युवकों अनिल राजभर (28), विशाल शर्मा (23), अभिषेक सिंह कुशवाहा (23) और सोनू जयसवाल (28) की हादसे में मौत हुई है, वह चारों बचपन से दोस्त थे और नेपाल घूमने गए थे। इनमें युवकों मे से एक युवक का नाम सोनू जयसवाल था जोकि प्लेन क्रैश होने के कुछ सेकंड पहले ही विमान के अंदर का सीन फेसबुक पर लाइव कर रहा था और सभी दोस्त आनंद ले रहे थे।

जब सोनू वीडियो को लाइव कर रहा था तब सबकुछ ठीक था लेकिन अचानक से आवाज आने लगी -मरा…मरा…मरा। एकदम से विमान में चीख-पुकार मच जाती है लेकिन उसके बाद सिर्फ आग का गुबार ही नजर आता है। यानी तब हादसा हो चुका था। डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी ने गाजीपुर (UP) के चारों युवकों की मौत की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें : Joshimath Crisis : जोशीमठ के सिंहधार में मकान, मंदिर गिरे

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories