Sunday, March 26, 2023
HomeनेशनलLashkar E Taiba Anantnag : एलईटी के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा...

Lashkar E Taiba Anantnag : एलईटी के ठिकाने का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद

Date:

इंडिया न्यूज, (Lashkar E Taiba Anantnag): जम्मू-कश्मीर के जिला अनंतनाग में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया है, वहां से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। पुलिस ने उक्त जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने मामले के बारे में बताया कि दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के राख मोमिन दांगी इलाके में विशेष सूचना मिली जिसके आधार पर एक तलाशी अभियान शुरू किया गया।

जिस समय तलाशी अभियान चलाया गया तब आतंकी ठिकाने का पता चला और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद बरामद हुए। बरामद सामग्री में पांच आईईडी, प्रोग्राम्ड टाइमर डिवाइस (पीटीडी) और रेडियो नियंत्रित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आरसीआईईडी), 6 डेटोनेटर, 3 पिस्तौल, 5 पिस्तौल मैगजीन, 124 नाइन-एमएम राउंड, 4 रिमोट कंट्रोल और 13 बैटरियां शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : Haryana Weather : प्रदेश के तापमान में लगातार हो रही बढ़ौत्तरी, अम्बाला में 30.5 डिग्री तापमान

Latest stories

Related Stories