इंडिया न्यूज, Himachal (Landslide in Chamba) : हिमाचल के जिला चंबा में लैंडस्लाइड का मामला सामने आया है। बता दें कि आज दोपहर लगभग 2.30 बजे चंबा-तीसा हाईवे पर चांजू नामक स्थान के पास बड़े पत्थर, चट्टानें और मलबा आ गिरा, गनीमत रही कि बड़ा हादसा टल गया। वहीं लैंडस्लाइड होने के कारण सड़क पूरी तरह से बंद हो गई जिस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। इसी कारण अनेक लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है।
संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कराए सरकार
वहीं चुराह निवासी महारत सिंह ने कहा कि चंबा-तीसा सड़क मार्ग पर सफर काफी खतरनाक होता जा रहा है। ऐसे में सरकार इस सड़क के उन स्थानों को चिन्हित करने के आदेश जारी करे, जोकि सुरक्षा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं और ऐसे स्थानों को ठीक करे, ताकि किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान न हो।
यह भी पढ़ें : Pakistani Drone : बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में पाक ड्रोन को मार गिराया, प्रतिबंधित सामान बरामद
Connect With Us : Twitter, Facebook