Sunday, March 26, 2023
HomeCoronavirusIndia Coronavirus Update : भारत में जानिए आज इतने आए केस

India Coronavirus Update : भारत में जानिए आज इतने आए केस

Date:

इंडिया न्यूज, New Delhi (India Coronavirus Update) : देशभर में कोरोना के केसों में अब एक ठहराव सा नजर आने लगा है। देश में पिछले 24 घंटों के मुताबिक भारत में एक दिन में कोरोना के 93 नए मामले सामने आए हैं। अब देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,46,82,530 हो गई है।

वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर मात्र 1,842 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह 8 बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 से कोई नई मौत न होने से मृतकों की संख्या 5,30,739 पर स्थिर है।

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

ये भी पढ़ें: Recruitment of Assistant Professor : प्रदेश के कॉलेजों में जल्द होगी असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती : मनोहर लाल

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories