Monday, March 27, 2023
HomeCoronavirusIndia Coronavirus : देशभर में थमता नजर आ रहा कोरोना, आज मात्र...

India Coronavirus : देशभर में थमता नजर आ रहा कोरोना, आज मात्र इतने केस

Date:

इंडिया न्यूज, New Delhi (India Coronavirus) : भारत में अब कोरोना वायरस के 114 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या मात्र 2,119 रह गई। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 30 मामलों की कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग के बीते 24 घंटों में आए मामलों के साथ ही संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 4,46,81,154 हो गई है।

वहीं अगर मृतकों की कुल संख्या की बात करें तो आज आए आंकड़ों के अनुसार मृतकों की संख्या 5,30,726 तक जा पहुंची है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार कोविड-19 से ठीक होने की दर बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गई है। वहीं बीमारी को मात देने वालों की संख्या भी बढ़कर 4,41,48,309 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19% दर्ज की गई है।

जानिए ऐसी रही थी कोरोना की रफ्तार

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

ये भी पढ़ें : Nepal Plane Crash VIDEO : नेपाल प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने, 5 भारतीय भी बने अकाल मौत का ग्रास

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories