Monday, March 27, 2023
HomeनेशनलIncident in Hamirpur : रूम हीटर में लगी आग, मां दो मासूम...

Incident in Hamirpur : रूम हीटर में लगी आग, मां दो मासूम बच्चियों के साथ जिंदा जली

Date:

इंडिया न्यूज, Uttar Pradesh (Incident in Hamirpur) : उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर में भीषण ठंड से बचाव के लिए कमरे में हीटर लगाकर सो रही मां और दो मासूम बेटियां आग लगने से जिंदा खाक हो गए। हादसे की सूचना पाते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और दमकल गाड़ी भी आग बुझाने के लिए भेजी गई। काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जल्ला गांव में हुआ हादसा

Incident in Hamirpur
Incident in Hamirpur

आपको जानकारी दे दें कि बुधवार देर रात अनीता (28) अपने दो छोटे बच्चों मोहनी (6) व रोहिणी (3) के साथ हीटर लगाकर सो रही थी कि देर रात शार्ट-सर्किट के कारण मकान में आग लग गई। जैसे ही इस बारे में पुलिस को सूचना मिली तो वह घटना स्थल पर पहुंची। रात में ही डीएम चंद्र भूषण त्रिपाठी और एसपी शुभम पटेल गांव पहुंचे। कमरे के अंदर से आग से पूरी तरह जल चुके महिला और उसके दोनों बच्चों के शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

हीटर में शार्ट सर्किट से आग लगी : एसपी

एसपी ने बताया कि हीटर में शार्ट-सर्किट के कारण आग लगी है, जिसमें महिला और उसके दोनों मासूम बच्चियों की मौत हो गई है। मौके से जला हीटर भी बरामद हुआ है। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिया गया है। हादसे की जांच भी कराई जा रही है।

बाहर से कमरे के दरवाजे पर जड़ा था ताला

जल्ला गांव में कमरे के अंदर आग लगने से मां और उसके दो मासूम बच्चियों की जलकर मौत होने के मामले में कई राज सामने आए हैं। पड़ोसी रामऔतार ने बताया कि मृतका अनीता का भाई रामप्रकाश भी पिछले 15 दिनों से यहीं उसके साथ रहता था। हादसे के बाद वह अचानक गायब हो गया है। कमरे से आग और धुआं उठने पर ससुर ब्रम्हादीन और परिवार के अन्य लोगों ने शोर मचाया। गांव के तमाम लोग भी मौके पर एकत्र हो गए।

मृतका के भाई की कराई जा रही तलाश

कुरारा थाने के प्रभारी निरीक्षक पीके पटेल पुलिस बल के साथ गांव पहुंचकर हादसे की जांच शुरू कर दी है। परिजनों व पड़ोसियों ने बताया कि मृतका का भाई हादसे के बाद गांव से भाग गया है। ये अनीता के साथ घर में ही कई दिनों से रहता था। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। मौके से हीटर मिला है। हीटर के शार्ट सर्किट से ही आग लगी है जिसमें तीनों की मौत हो गई है। गायब भाई की तलाश भी कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Panipat Gas Cylinder Leak Accident : गैस रिसाव से घर में लगी आग, दंपति सहित 4 बच्चों की मौत

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories