Friday, March 24, 2023
HomeनेशनलHimachal Snowfall : ऊपरी इलाकों में फिर बर्फबारी, अटल टनल से सामान्य...

Himachal Snowfall : ऊपरी इलाकों में फिर बर्फबारी, अटल टनल से सामान्य वाहनों की आवाजाही पर लगी रोक

Date:

इंडिया न्यूज, Himachal Snowfall : हिमाचल में मौसम का रूख एक बार फिर बदल गया है। जी हां, जनवरी का पूरा माह बीत चुका है और अब फरवरी में दोबारा फिर प्रदेश के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी शुरू हो गई है, इतना ही नहीं, मैदानी इलाकों में बरसात जारी है। आपको ताजा जानकारी दे दें कि सोमवार की सुबह से कुल्लू और चंबा के पहाड़ों पर हिमपात जारी है जिसके कारण जहां एक दम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं ठंड भी बढ़ गई।

कुल्लू में सड़कें बनीं तालाब

वहीं कुल्लू के निचले क्षेत्रों की बात की जाए तो यहां बारिश के कारण कई लोग प्रभावित हो रहे हैं। लोगों को एक बार फिर मौसम का सितम सहना पड़ रहा है। बेमौसमती बरसात आने के कारण् कुल्लू शहर की सड़कें तालाब में तब्दील होती नजर आ रही हैं।

चंबा के पहाड़ों पर मोटी बर्फ की चादर

उधर चंबा में भरमौर और पांगी घाटी में सुबह से भारी बर्फबारी जारी है, जिसके चलते यहां के लोगों का जीवन काफी अस्त व्यस्त नजर आ रहा है।

मनाली माल रोड पर बर्फ के फाहे

वहीं मनाली माल रोड पर लगातार बर्फ के फाहे गिरते नजर आ रहे हैं। सोलंग नाला, नेहरू कुंड, कोठी, धुंधी, पलचान, रोहतांग पास सहित अटल टनल के दोनों छोर पर भारी हिमपात हो रहा है। जिसके कारण यहां करीब 1 फीट बर्फ जम चुकी है, जबकि रोहतांग पास में भी यही हाल देखा जा रहा है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories