-
एक माह से पानी-बिजली गुल, बर्फ पिघलाकर किया जा रहा गुजारा
इंडिया न्यूज, Himachal (Heavy Snowfall In Churdhar) : समुंद्र तल से 11885 फुट की ऊंचाई पर स्थित सिरमौर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चूड़धार में पिछले दो महीनों के भीतर आठ फुट से अधिक बर्फ गिर चुकी है। चूड़धार में नवंबर 2020 से लेकर 29 जनवरी तक आठ बार बर्फबारी हो चुकी है।
28 व 29 जनवरी को दो दिनों तक लगातार बर्फबारी हुई थी। दो दिनों के भीतर ही चूड़धार में चार से पांच फुट बर्फ जम गई थी। पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी से कई ढाबे दब गए हैं। वहां पर पिछले 19 दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप पड़ी है।
बर्फबारी के कारण बना पेयजल संकट
वहीं भारी बर्फबारी के कारण पेयजल योजनाएं जाम होने से पीने के पानी का भी संकट बना हुआ है। प्रशासन की ओर से 15 दिसंबर को यात्रा पर रोक लगाए जाने के बाद चूड़धार से मंदिर के पुजारी, चुड़ेश्वर सेवा समिति का पूरा स्टाफ अपने घर जा चुका है। इन दिनों स्वामी कमलानंद गिरी अकेले ही चूड़धार में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्वामी तपस्या में लीन हैं।
यह भी पढ़ें : Budget 2023 Cheaper Costlier : बजट में क्या महंगा और क्या सस्ता, जानें
यह भी पढ़ें : Budget 2023 LIVE Updates : 7 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं