इंडिया न्यूज, Gujarat Incident : आज मकर संक्रांति है और आज ही एक हादसे ने परिवार की खुशियां मातम में बदल दी। बता दें कि गुजरात में मकर संक्रांति पर पतंगबाजी जोरों-शोरों से जारी है लेकिन इस दौरान यहां के विसनगर शहर में चाइनीज मांझे से एक तीन साल की मासूम बच्ची का गला कट गया। गंभीरावस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। जिस कारण परिवार में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार विसनगर के कड़ा दरवाजा इलाके निवासी रणजीतजी ठाकोर की मासूम बेटी घर के बाहर ही खेल रही थी कि इसी दौरान चाइनीज मांझा उसके गले से लिपट गया और गले को चीरते हुए काफी गर्दन कट गई। काफी खून बहने पर बच्ची ने दम तोड़ दिया।
हाईकोर्ट लगा चुका है राज्य सरकार को फटकार
गुजरात सरकार पर चाइनीज मांझे को लेकर हाईकोर्ट कई बार फटकार भी लगा चुका है। लेकिन इसके बावजूद जानलेवा चाइनीज मांझा धड़ल्ले के साथ बिक रहा है।
ये भी पढ़ें : Joshimath Crisis : जोशीमठ के सिंहधार में मकान, मंदिर गिरे