Monday, March 27, 2023
HomeनेशनलDoda Land Sinking : जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी खिसक रही धरा,...

Doda Land Sinking : जम्मू-कश्मीर के डोडा में भी खिसक रही धरा, कई घर खाली कराए

Date:

इंडिया न्यूज, Jammu-kashmir (Doda Land Sinking) : बीते दिनों जहां जोशीमठ में जमीन खिसकने का मामला काफी सुर्खियों में रहा है वहीं अब जम्मू कश्मीर के जिला डोडा के एक गांव में भी जमीन धंसने का मामला सामने आया है। जमीन धंसने के कारण कई इमारतों में लगातार दरारें आती जा रही हैं। जिस कारण यहां के निवासियों में भय साफ देखा जा रहा है। वहीं हालात को देखते हुए कई घर खाली करा लिए गए हैं। अभी तक की बात की जाए तो 19 घरों, 1 मस्जिद और 1 मदरसे को खाली करा लिया गया है।

ठाठरी इलाके में घटना

आपको जानकारी दे दें कि डोडा शहर से 35 किमी की दूरी पर किश्तवाड़-बटोटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ठाठरी इलाके की नई बस्ती गांव में जमीन के खिसकने की वजह से इमारतों में लगातार दरारें देखी जा रही है। यहां कई मकानों की तो छतें और दीवारें भी ढहने लगी हैं।

वहीं डोडा के डीसी महाजन का कहना है कि मिट्टी खिसकने के कारण यहां विशेषज्ञों को गांव में भेजा गया है। लोगों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

दरारें लगातार बढ़ती जा रही : डीएम

जमीन धंसने के बारे में जानकारी देते हुए डोडा के डीएम अतहर अमीन जरगर ने बताया कि 2 फरवरी को ही दिसंबर में एक घर में दरार की सूचना मिली थी और कल तक की बात करें तो 6 इमारतों में दरारें आ चुकी हैं और लगातार बढ़ने का अंदेशा बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : SGPC : राम रहीम को पैरोल देने का विरोध, एसजीपीसी ने हाईकोर्ट में डाली याचिका

यह भी पढ़ें : Haryana Wanted Criminal : प्रदेश का वांटेड अपराधी जयपुर से दबोचा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories