Saturday, March 25, 2023
HomeCoronavirusCoronavirus Live Updates : 126 दिनों के बाद 843 नए मामले, मचने...

Coronavirus Live Updates : 126 दिनों के बाद 843 नए मामले, मचने लगा हड़कंप

Date:

इंडिया न्यूज, New Delhi : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 126 दिनों के बाद शनिवार को कोविड-19 मामलों की एक दिन की संख्या 800 को पार कर गई है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 5,389 हो गई। 843 ताजा संक्रमणों के साथ देश में 4.46 करोड़ (4,46,94,349) हो गए। सुबह 8 बजे अपडेट किए गए वहीं आंकड़ों में चार मौतों के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,799 हो गई।

Coronavirus Live Updates
Coronavirus Live Updates

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे।

देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Bus Accident in Pulwama : बस पलटने से 4 लोगों की मौत, कई जख्मी

Latest stories

Related Stories