Monday, March 27, 2023
HomeCoronavirusIndia Corona Update : जानिए थमते कोरोना के बीच आज इतने केस

India Corona Update : जानिए थमते कोरोना के बीच आज इतने केस

Date:

इंडिया न्यूज, New delhi (India Corona Update): भारत में अब कोरोना थमता नजर आ रहा है क्योंकि इसका अंदाजा स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट को देखकर लगाया जा सकता है। आज सुबह 8 बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना के 99 नए मामले सामने आए हैं जबकि कल 128 मामले आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का यह भी कहना है कि देश में सक्रिय यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,763 से बढ़कर 1,764 पर पहुंच गई है।

बात करें देश में 7 अगस्त 2020 की तो उस दौरान संक्रमितों की संख्या 20 लाख थी, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर 2020 को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पास केस आ गए थे। देश में 19 दिसंबर, 2020 को ये मामले एक करोड़ तक जा पहुंचे थे जिसने चारों ओर हड़कंप मचाकर रख दिया था। पिछले साल चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इतना ही नहीं 25 जनवरी 2022 को तो संक्रमण के मामले चार करोड़ के भी पार हो गए थे।

विश्व में अभी तक वैरिएंट्स के ये रूप आए सामने

अभी तक पूरे विश्व में कोरोना वैरिएंट्स के अलग-अलग रूपों की बात की जाए तो 7 रूप इसके सामने आ चुके हैं, जिसमें सबसे पहले चीन में 2019 में पहला वैरिएंट मिला जिसका नाम था ओरिजिनल वायरस, फिर 2020 में यूनाइटेड किंगडम में अल्फा, 2021 में साउथ अफ्रीका में बीटा, 2021 में ब्राजील में गामा, 2021 में भारत में डेल्टा, 2021 में ही कई देशों में ओमिक्रॉन और 2020 में चीन में ओमिक्रॉन बीएफ.7 और उत्तराखंड में एक्सबीबी.1.5 सामने आया है।

यह भी पढ़ें : Pakistani Drone : बीएसएफ ने अमृतसर सेक्टर में पाक ड्रोन को मार गिराया, प्रतिबंधित सामान बरामद

यह भी पढ़ें : Haryana Wanted Criminal : प्रदेश का वांटेड अपराधी जयपुर से दबोचा

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories