Friday, March 24, 2023
HomeनेशनलAnurag Thakur targeted Lalu Yadav : लालू यादव व उनके परिवार ने...

Anurag Thakur targeted Lalu Yadav : लालू यादव व उनके परिवार ने किया भ्रष्टाचार : अनुराग ठाकुर

Date:

इंडिया न्यूज, पुणे (Anurag Thakur targeted Lalu Yadav ) : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव व उनके परिवार पर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, कि न केवल लालू प्रसाद यादव बल्कि उनका परिवार भी भ्रष्टाचार में लिप्त रहा है। ठाकुर ने कहा कि जब लालू यादव के पास सत्ता की शक्ति थी तो उन्होंने खूब भ्रष्टाचार किया।

अब वे केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से घबरा रहे हैं। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि लालू का एक ही नारा था, तुम मुझे प्लॉट दो, मैं तुम्हें नौकरी दूंगा। अनुराग ठाकुर ने महाराष्टÑ के पुणे शहर के एक निजी विश्वविद्यालय में आयोजित यूथ-20 (वाई20) परामर्श बैठक को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं।

हर किसी ने भ्रष्टाचार में अपना मॉडल बनाया है

गौरतलब है कि लालू व उनके परिवार पर जमीन के बदले रेलवे में नौकरी में घोटाले का आरोप है और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने उनके बेटे व बेटियों के अलावा लालू के करीबियों के ठिकानों पर भी पिछले दो दिन में ताबड़तोड़ दबिश दी है। अनुराग ठाकुर ने कहा, हर किसी ने भ्रष्टाचार में अपना मॉडल बनाया है। उनके खिलाफ आज कार्रवाई की गई है, तो वे सभी एकजुट हो गए हैं।

केसीआर की बेटी के. कविता पर भी साधा निशाना

सूचना और प्रसारण, युवा मामले और खेल मंत्री ने बीआरएस एमएलसी के. कविता पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नौ साल के शासन में क्या केवल एक ही महिला सशक्त हुई? अनुराग ठाकुर ने कहा, जब भ्रष्टाचार और घोटाले के गंभीर आरोपों में उलझते हैं, तब आपको महिला सशक्तिकरण का मुद्दा याद आता है। क्या आप तेलंगाना में लूट को कम करने में कामयाब रहे जो आपने दिल्ली पहुंचने का फैसला किया है।

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories