Sunday, May 28, 2023
HomeनेशनलAccident in Shajapur MP : निजी बस और ट्रक की भिड़ंत, 5...

Accident in Shajapur MP : निजी बस और ट्रक की भिड़ंत, 5 की मौत

Date:

India News (इंडिया न्यूज), Accident in Shajapur MP, मध्यप्रदेश:  शाजापुर जिले के मक्सी कस्बे के पास गुरुवार की सुबह एक निजी बस और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की अकाल मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे हुई जब पीड़ित उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अहमदाबाद जा रहे थे।

दोंटा गांव के पास बस की एक ट्रक से टक्कर

आपको जानकारी दे दें कि शाजापुर जिले के दोंटा गांव के पास बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक ने बाद में उज्जैन के अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में तीन महिलाएं और एक नाबालिग शामिल है। उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए उज्जैन ले जाया गया है। मृतकों की पहचान लाल सिंह, जानकी, मीरा, सुमित्रा और राधिका (13) के रूप में हुई। मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है।

यह भी पढ़ें : MP Ratan Lal Kataria Passed Away : नहीं रहे भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया

Latest stories

Related Stories