Thursday, March 23, 2023
HomeनेशनलIndigo Flight में चप्पल में छिपाया 69 लाख का सोना, जब्त

Indigo Flight में चप्पल में छिपाया 69 लाख का सोना, जब्त

Date:

इंडिया न्यूज, Bangalore (Indigo Flight) : इंडिगो फ्लाइट से बैंकॉक से बेंगलुरु पहुंचे एक यात्री की चप्पल से 69.40 लाख रुपए का सोना मिलने का एक मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक अधिकारी यात्री की चप्पल से सोने का बिस्किट निकाल रहा है। बता दें कि इंडिगो एयरवेज के विमान से बैंकॉक से बेंगलुरू पहुंचे यात्रियों की रूटीन जांच की जा रही थी तो एक यात्री के पास से चप्पलों से छिपाया लाखों को सोना बरामद किया है।

इतने किलोग्राम मिला सोना

जानकारी के अनुसार 24 कैरेट की शुद्धता वाले 1.2 किग्रा का मूल्य सोना मिला है, जिसके अगर मूल्य की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 69.40 लाख रुपए है। यात्रा के बारे में जब यात्री से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह चिकित्सा के उद्देश्य से यात्रा कर रहा है।

हालांकि, यात्री कोई भी वैध चिकित्सा दस्तावेज प्रदान करने में असमर्थ था, जिससे अधिकारियों को संदेह हुआ तो उसकी विशेष जांच की गई। शरीर की जांच और उसके बैग और चप्पलों की स्कैनिंग करने पर पता चला है कि यात्रा के दौरान उसने जो चप्पलें पहन रखी थीं, उनमें सोने के टुकड़े छिपे हुए थे।

यह भी पढ़ें : Digvijay Chautala Wedding : दिग्विजय सिंह चौटाला आज पंजाब की लड़की के साथ लेंगे सात फेरे

यह भी पढ़ें : Land For Job Case Updates : लालू यादव, राबड़ी देवी और बेटी को मिली जमानत

यह भी पढ़ें : India Corona : कोरोना की फिर बढ़ी रफ्तार, केस 600 के पार

Latest stories

Related Stories