Monday, March 27, 2023
HomeनेशनलAccident In Himachal : सोलन में कार 200 मीटर नीचे जा गिरी,...

Accident In Himachal : सोलन में कार 200 मीटर नीचे जा गिरी, 3 लोगों की मौत

Date:

इंडिया न्यूज, Accident In Himachal : हिमाचल के सोलन जिले में बड़ा सड़क हादसा होने का समाचार सामने आया है। बता दें कि आज एक कार खाई में जा गिरी। जिस कारण इस हादसे में तीन लोगों की अकाल मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भिजवा दिए हैं।

जंगेशू में कार सड़क से 200 मीटर नीचे गिरी

जानकारी के मुताबिक जिला सोलन में कसौली के साथ लगते जंगेशू में  हादस सुबह लगभग 4 बजे के आसपास हुआ। यहां एक कार सड़क से 200 मीटर नीचे जा गिरी, जिस कारण 3 लोगों की मौत हो गई।
कसौली-परवाणू वाया जंगेशू सड़क पर हुआ। लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह कुछ गिरने की आवाज आई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को बाहर निकलवाया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस छानबीन में जुटी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जिन तीन लोगों की मौत हुई है उनमें शुभम निवासी नालागढ़, सूरज ठाकुर निवासी गांव अभीरपुर नालागढ़ और संगम निवासी कुरुक्षेत्र शामिल थे।

यह भी पढ़ें : 6th International Film Festival : छठे अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में छाई सितारों की चमक

Latest stories

Related Stories