Friday, March 24, 2023
Homeकाम की बातBreastfeeding Tips For Mom : नए जन्में शिशु को कब और कैसे...

Breastfeeding Tips For Mom : नए जन्में शिशु को कब और कैसे पिलाएं दूध

Date:

इंडिया न्यूज़, Breastfeeding Tips For Mom : मां बनना हर महिला के लिए बेहद सुखद अनुभव होता है। जब आप पहली बार मां बनती हैं तो कुछ बातें आपके लिए पहली बार होती हैं जैसे कि बच्चे को दूध पिलाना। नन्हीं जान बहुत नाजुक होती है। आपको इस बात का पता नहीं होता की बेबी को कब और कैसे फीड करवाना है। आपकी मदद करने के लिए हम आज आपको कुछ टिप्स दे रहें हैं आइए जानते हैं।

जानिए क्यों जरूरी है शिशु के लिए मां का दूध

प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट और खनिजों से भरपूर मां का दूध बच्चों के लिए संपूर्ण आहार होता है। इसलिए डॉक्टर सुनीता जन्म के तुरंत बाद शिशु को स्तनपान करवाने की सलाह देती हैं। यह न केवल पोषक तत्वों से भरपूर है, बल्कि बेबी के संवेदनशील पेट के लिए इसे पचाना भी आसान है। मां से मिले मात्र सौ मिली दूध में बेबी को 65 प्रतिशत कैलोरी, 6.7 ग्राम कार्बोहाइड्रेट जो लैक्टोज का काम करता है, 3.8 ग्राम हेल्दी फैट और 1.3 ग्राम प्रोटीन प्राप्त होता है।

जानिए बेबी को ब्रेस्टफीड करवाने का सही तरीका

1 कब पिलाना है दूध

नए जन्मे बच्चे हर रोज़ लगभग 8 से 12 बार भोजन करते हैं। बच्चों का शरीर रात में प्रोलैक्टिन, लैक्टेशन हार्मोन का अधिक उत्पादन करता है। इसमें मां को नियमित, बार-बार दूध पिलाने से शरीर को पर्याप्त दूध का उत्पादन जारी रखने का संकेत मिलेगा।

2 ऐसे पिलाएं बच्चे को दूध

पहली बार मां बनीं हैं तो फीड कराते समय हो सकती हैं ये समस्याएं, जानिए  निपटने के तरीके ! | Child care | TV9 Bharatvarsh

प्रसूताएं जिन्होंने हाल में ही बच्चों को जन्म दिया है, उनके वह पहले बच्चे की पहले ठुड्डी को आगे करें, फिर स्तन के पास लाएं। इसके बाद बच्चे की छाती और पेट मां अपने शरीर के पास करे। तब बच्चे की जीभ स्तन के नीचे होनी चाहिए, और बच्चे का मुंह स्तन से भरा होना चाहिए। ध्यान देने योग्य जो बात है वह न कि सिर्फ निप्पल होंठ बाहर निकले हुए होने चाहिए, बल्कि ठुड्डी स्तन के संपर्क में होनी चाहिए।

3 कितनी देर तक पिलाएं दूध

स्तन से दूध पीने वाले बच्चे के लिए मां को समय-समय पर बच्चे को दूध पिलाना होता है। इस पर सबसे जरूरी बात है कि बच्चा दूध कितनी देर पीता है। एक स्तन से दूध खाली होने में दस मिनट का समय लगता है, दोनों स्तनों से बीस मिनट में दूध खाली हो जाता है। जो मां प्रत्येक सत्र में इससे कम अवधि के लिए बच्चे को स्तन से दूध पिलाती हैं, तो बच्चा भी भूखा रहता है और स्तन में किसी प्रकार के रोग की भी शुरूआत हो सकती है।

4 पोष्टिक आहार का ही सेवन करें

दूध का सेवन कराने से पहले मां को पोष्टिक खाना का सेवन करना होगा। जिससे मां के दूध की आपूर्ति कम न हो। जानकारी के लिए डॉक्टर की मानें तो एक दिन में पांच सौ कैलोरी के साथ, आयरन, फाइबर, कैल्शियम, प्रोटीन की आवश्यकता रहती है। जिससे पोष्टिक खाने से पूरा किया जा सकता है।

5 भरपूर नींद है जरूरी

बच्चे को दूध पिलाने वाली मां को भरपूर नींद लेनी चाहिए। ऐसा नहीं करने से मां को कई तरीके की बीमारी घेर सकती हैं। जैसे सर दर्द, आखों में सूजन, डार्क सर्कल, चेहरे पर झुर्रियां, ब्लड प्रेशर व मधुमेह बीमारी घेर सकती हैं। इससे बचाव के लिए भरपूर नींद लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें : Energy Drinks for Summer : दिनभर की थकान को कम करें इन एनर्जी से भरपूर ड्रिंक्स के साथ

Connect With Us : Twitter, Facebook

Latest stories

Related Stories