Thursday, June 1, 2023
Homeहरियाणाभिवानीडोमिनेशन अभियान के तहत पुलिसकर्मी को क्या हिदायतें दी ?

डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिसकर्मी को क्या हिदायतें दी ?

Date:

 

भिवानी

नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत भिवानी एसपी अजीत सिंह शेखावत सड़कों पर उतरे है. एसपी अजीत सिंह शेखावत लापरवाह पुलिसकर्मियों को नसीहत देते हुए कहां कि समुचित तरीके से ड्यूटी ना करने पर होगी कड़ी कार्रवाई . नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत पुलिसकर्मी को चौक चौराहों पर हिदायतें दी . एसपी शेखावत लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाते रहे तो वहीं दूसरी ओर खुद पुलिस कप्तान अजीत सिंह शेखावत भी सड़कों पर उतर कर अपने ही मुलाजिमों को नसीहत देते दिखे.

 

एसपी अजीत सिंह विभिन्न चौक चौराहों पर पहुंचे सबसे पहले हांसी गेट पर महिला पुलिस कर्मचारियों की कार्यशैली से एसपी संतुष्ट नजर आए तो कुछ ही दूरी पर घंटा घर चौक स्थित नाके पर कुर्सियां लगाए बैठे पुलिसकर्मियों को देखकर एसपी की भौहें तन गई और जमकर झाड़ लगाई इसके बाद अन्य नाकों पर भी  कर्मचारियों और अधिकारियों को अपनी ड्यूटी बखूबी निभाने के निर्देश दिए.उसके बाद इंडिया न्यूज़ हरियाणा से खास बातचीत में अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि नाइट डोमिनेशन अभियान के तहत औचक ड्राइव चलाया गया है.

इसका मकसद आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाना और पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों की कार्यशैली को भी जांचना  है. अजीत सिंह ने बताया कि शहर के नार्को में से दो तीन नाकों पर पुलिस कर्मी अनुपस्थित पाई गई हैं उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि रात्रि कर्फ्यू और लॉकडाउन लागू है ऐसे में बिना काम के बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है साथ ही  वाहन चालको को भी जागृत किया जा रहा है.

यातायात नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. तो वही बिना मास्क घूमने वाले 5000 से ज्यादा लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि लोग सेफ रहें इसी मकसद से यह ड्राईव चलाया गया है और आगे भी इसी तरह जारी रहेगा. एसपी के दौरे से पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया तथा चौक चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मी वाहनों की जांच कर ना केवल लोगों के चालान कटे बल्कि सड़कों और गड़ियों में भी घूमकर पुलिस की सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को सार्थन करने में जुटे दिखे.

 

 

 

Latest stories

Related Stories