इंडिया न्यूज, Uttapradesh News (UP Murder) : उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जिला कोर्ट में मंगलवार को दिनदहाड़े फायरिंग से हड़कंप मच गया। मंगलवार को जिला अदालत में पेशी पर आए एक आरोपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिस कारण कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह हरियाणा पुलिस की कस्टडी में पेशी पर आए एक आरोपी (लाखन उर्फ यशराज पुत्र मनिपाल निवासी गांव अनंगपुर फरीदाबाद) की हापुड़ कचहरी के बाहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है। जानकारी आई है कि पेशी पर आए आरोपी को चार से पांच गोली मारी गई है। मालूम हुआ है कि लाखन 2019 में धोलाना में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी था। वारदात के दौरान एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगने का समाचार है जिससे वह घायल हो गया है।
आरोपियों की संख्या थी तीन : एसपी
एसपी दीपक ने बताया कि हत्यारोपियों की संख्या 3 थी। कचहरी के बाहर बदमाशों ने पैदल ही घटना को अंजाम दिया और उसके बाद वे बाइक से फरार हो गए। पूरी वारदात यह लगे सीसीटीवी में खंगाली जा रही है।
यह भी पढ़ें : Jammu ITB Bus Accident Today : चंदनवाड़ी में जवानों से भरी बस खाई में गिरी, कई जवान लापता
यह भी पढ़ें : Road Accident in Gurugram : दिल्ली-जयपुर हाईवे पर 4 की मौत