इंडिया न्यूज, Haryana (5G Services) : रिलायंस जियो ने हरियाणा के शहर थानेसर और यमुनानगर में भी अपनी ट्रू 5जी सेवाओं के लॉन्च की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही अब 225 शहरों में जियो उपयोगकर्ता अब जियो ट्रू 5जी सेवाओं का आनंद ले रहे हैं। ज्ञात रहे कि जियो ट्रू 5जी सेवाएं अंबाला, पानीपत, रोहतक, हिसार, सिरसा, करनाल, सोनीपत, बहादुरगढ़, पंचकुला, गुरुग्राम और फरीदाबाद में पहले से ही उपलब्ध हैं।
रिलायंस जियो, आज लॉन्च किए गए 34 शहरों में से अधिकांश में 5जी सेवाओं को लॉन्च करने वाला पहला और एकमात्र आॅपरेटर बन गया है। इन शहरों के जियो यूजर्स को जियो वेलकम आॅफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा। आमंत्रित यूजर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस+ स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलेगा।
ट्रू जी से जुड़ने वाले कुल 225 शहर
इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने कहा कि 34 नए शहरों में जियो ट्रू 5जी लॉन्च कर हम बेहद उत्साहित हैं। जियो के ट्रू जी से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 225 हो गई है। बीटा ट्रायल लॉन्च के केवल 120 दिनों के भीतर जियो ने 225 शहरों में लॉन्च करने का रिकॉर्ड कायम किया है और दिसंबर 2023 तक जियो पूरे देश को परिवर्तनकारी जियो ट्रू 5जी सेवाओं से जोड़ेगा।
यह भी पढ़ें : Budget 2023 LIVE Updates : 7 लाख तक की इनकम पर अब कोई टैक्स नहीं